पानीपत। राजकीय कन्या महाविद्यालय चीका, कैथल के प्राचार्य डॉ राम निवास यादव की अध्यक्षता में हरियाणा में ग्रीन मैन के नाम से मशहूर देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज, पानीपत के सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने महाविद्यालय में कल्पना चावला हर्बल पार्क की स्थापना की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षण और गैर शिक्षण स्टाफ के साथ-साथ 100 से अधिक छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि चीका महाविद्यालय के स्टॉफ व छात्राओं के साथ मिलकर दर्जनों पौधे कल्पना चावला हर्बल गार्डन में रोपित किए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रामनिवास यादव ने कहा कि हमें अपनी पुरातन और आयुर्वैदिक शिक्षा की ओर लौटना चाहिए क्योंकि जब कोरोना काल में पूरा विश्व कोरोना वायरस से ग्रस्त था, उस समय भारत के लोगों ने पुरातन आयुर्वैदिक पद्धतियों को अपनाकर कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का सामना किया। इसी के साथ महाविद्यालय परिवार की तरफ से ग्रीन मैन दलजीत कुमार जी को तहेदिल से धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक सुखविंदर सिंह अध्यक्ष रेडक्रॉस क्लब ने कहा कि महाविद्यालय में हर्बल गार्डन बनना गौरव का विषय है इसके लिए ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार का आभार। इस अवसर पर डॉ कंवलजीत, डॉ विजय भारद्वाज, गुरनाम, लक्की शर्मा, भजन माली, लखविंदर, भावना, नवनीत, सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा