Panipat News : पानीपत का पहला गणेश मंदिर तैयार, वियतनाम की पत्थर से जयपुर में मूर्तियां बन रही हैं : हरीश बंसल

0
89
Panipat's first Ganesh temple is ready, idols are being made in Jaipur from stones from Vietnam Harish Bansal

(Panipat News) पानीपत। मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी में गणेश मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। यह पानीपत का पहला गणेश मंदिर है। मंदिर में करीबन 3600 वर्ग गज जगह में होल बनाया गया जिसमें गणेश मंदिर सहित अन्य भगवान की मूर्तियां स्थापित की गई है। मंदिर में श्री राम पंचायत दरबार भी होगा जो कि पानीपत के बहुत कम मंदिरों में दिखाई देता है। मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के लिए प्रधान बलदेव गांधी, महासचिव हरीश बंसल, सतीश फुटेला, जोगिंदर कुंडू, जोगिंदर गाबा, संजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने मीटिंग की। मीटिंग में बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनारस से 10 पंडित आएंगे।

यह कार्य आचार्य लालमणि पांडे की देखरेख में किया जाएगा। गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज की अध्यक्षता में पूरा कार्यक्रम होगा। प्रधान ने बताया कि लगभग ढाई साल में मंदिर बनकर तैयार हुआ है। मंदिर में वियतनाम की पत्थर से जयपुर में मूर्तियां बन रही हैं। अगले महीने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर में गणेश मंदिर, श्री राम पंचायत दरबार, शिव परिवार, मां दुर्गा, लक्ष्मी नारायण, राधा कृष्ण, हनुमान की मनमोहक मूर्तियां होंगी। उन्होंने बताया कि यह मंदिर श्री गणेश मंदिर सेवा समिति एक प्रयास की देखरेख में बनकर तैयार हुआ है। यह मंदिर का पुनर्निर्माण है। मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मई महीने में होगी। इसके लिए अभी तैयारी चल रही है।

45 से 50 साल पुराना है मंदिर

हरीश बंसल ने बताया कि यह मंदिर 45 से 50 साल पुराना है। उस समय रामचंद्र शर्मा, शिवपाल, प्यारेलाल गुप्ता, नंदलाल भाटिया और श्याम नंदन सहित कई गणमान्य लोगों ने इस मंदिर को चंदा एकत्रित करके बनाया है। उस समय किसी ने 5, 10, 50, 100 का चंदा दिया। मंदिर में हनुमान मूर्ति छोड़ सभी मंदिर दूसरे मंदिर के भेंट करदी थी। उन्होंने बताया कि यह मंदिर करीबन 8 कॉलोनी का प्रमुख मंदिर है। हरीश बंसल ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में महीने में हो सकती है।

Panipat News : आरके नारायणद्वारा रचित द गाइड विषय पर फिल्म का प्रदर्शन किया गया