पानीपत का चर्चित हेड कॉन्स्टेबल सिंघम गिरफ्तार 

0
318
Panipat News/Panipat's famous head constable Singham arrested
Panipat News/Panipat's famous head constable Singham arrested
  • 2 थानों की पुलिस ने अर्धनग्न हालत में सरकारी क्वार्टर से किया गिरफ्तार
  • पिता बीच सड़क पर लेटे
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पुलिस के चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष उर्फ सिंघम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिंघम के गिरफ्तारी देने से पहले ही सेक्टर 13-17 कर पुलिस उसके पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में पहुंच गई। उस वक्त सिंघम अर्धनग्न हालत में था। उसने वहीं से सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया, जिसको लेकर वहां खूब हंगामा हुआ। उल्लेखनीय है कि दो फरवरी को टीडीआई फ्लाईओवर पर सेक्टर 13-17 में तैनात एएसआई मनोज त्यागी ड्यूटी दे रहे थे। इसी बीच हेड कांस्टेबल आशीष मौके पर पहुंचे और रिश्वत लेने का आरोप लगाया। दोनों में हाथापाई हुई। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी।

 

 

Panipat News/Panipat's famous head constable Singham arrested
Panipat News/Panipat’s famous head constable Singham arrested

पिता भी सड़क पर लेट गए और विरोध प्रदर्शन किया

पानीपत में ड्यूटी के दौरान एएसआई से हाथापाई करने और ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में सेक्टर में 13-17 थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम को पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया। आशीष ने खुद की गिरफ्तारी देने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस वक्त सिंघम अर्धनग्न हालत में था। वह वहीं से सोशल मीडिया पर लाइव हो गया। पिता भी सड़क पर लेट गए और विरोध प्रदर्शन किया।

 

Panipat News/Panipat's famous head constable Singham arrested
Panipat News/Panipat’s famous head constable Singham arrested

आशीष के खिलाफ 6 संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

जानकारी अनुसार पुलिस ने एएसआई मनोज त्यागी की शिकायत पर आशीष के खिलाफ 6 संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। अधिकारियो ने आशीष को लाइन हाजिर कर दिया था। वहीं, आशीष कुमार पांच दिन पहले ही गृह मंत्री अनिल विज के अंबाला में लगे दरबार में भी पेश हुआ था, जिन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था। बुधवार रात को आशीष ने वीडियो जारी कर कहा कि गुरुवार को वह एसपी कार्यालय जाकर खुद गिरफ्तारी देगा।

 

 

Panipat News/Panipat's famous head constable Singham arrested
Panipat News/Panipat’s famous head constable Singham arrested

इन धाराओं में की रिपोर्ट दर्ज

आशीष कुमार ने बताया कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 323, 332, 353, 506 व 120-B के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने उसी दिन सबूतों के साथ एएसआई मुकेश त्यागी के खिलाफ शिकायत दी थी। इसके बावजूद उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
2 दिन का रिमांड मांगा
दोपहर करीब 3:30 बजे आशीष को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट ले जाया गया। जहां पुलिस ने उसका 2 दिन का रिमांड मांगा। सभी पहलुओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आशीष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जिसकी जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आशीष को कोर्ट में पेश करने ले जाया गया। वहीं, इससे पहले आशीष के पिता, एडवोकेट राम रतन शर्मा समेत 5 सदस्यों को आशीष से मिलने थाने के भीतर ले जाया गया। जबकि पुलिस ने नवीन जयहिंद को थाने के भीतर जाने की इजाजत नहीं दी।