पानीपत की बेटी ने इनलाइन स्केटिंग हॉकी में नेशनल टूर्नामेंट बंगलुरु में जीता गोल्ड

0
267
Panipat News/Panipat's daughter won gold in national tournament in inline skating hockey in Bangalore
Panipat News/Panipat's daughter won gold in national tournament in inline skating hockey in Bangalore
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत की बेटी जो कि सिरसा में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में पढ़ती है और 6 वर्षों से इनलाइन स्केटिंग हॉकी की खिलाड़ी है। जो कई बार स्टेट व नेशनल टूर्नामेंट्स में प्रथम आकर स्कूल, शहर व राज्य का नाम रोशन कर चुकी है। 11 से 22 दिसम्बर तक चलने वाली 60वीं स्केटिंग चेम्पिनशिप प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से खिलाड़ी भाग लेने के लिए आए। इस प्रतियोगिता में पानीपत की अभि पुत्री संजय बरेजा जूनियर गर्ल्स टीम की कप्तान रही व हरियाणा को गोल्ड जिताया।

इस खेल में हरियाणा में ज्यादा मेडल्स लड़कियों ने जीते

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, तेलंगाना, कर्नाटका, दिल्ली,महाराष्ट्रा आदि राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सबसे ज्यादा मेडल्स हरियाणा के पाले में आए। हरियाणा में सब जूनियर्स गर्ल्स वर्ग प्रथम जूनियर गर्ल्स प्रथम, सीनियर गर्ल्स द्वितीय, सब जूनियर  बॉयज तृतीय, जूनियर बॉयज चौथे व सीनियर बॉयज चौथे स्थान पर रहे। पहले की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। इस खेल में हरियाणा में ज्यादा मेडल्स लड़कियों ने जीते।

ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना न होती तो शायद न बच पाती जान : मरीज इंद्रजीत

ये भी पढ़ें : हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर

ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook