मार्शल आर्ट्स की नेशनल प्रतियोगिता में पानीपत की बेटी ने जीता पदक

0
216
Panipat News/Panipat's daughter won a medal in the National Competition of Martial Arts
Panipat News/Panipat's daughter won a medal in the National Competition of Martial Arts
  • कॉलोनिवासियों ने रोड शो निकाल किया स्वागत, पहनाई फूलों और नोटों की माला
  • इससे पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई गोल्ड जीत चुकी है बेटी
  • श्रीनगर के शेरे हिंद स्टेडियम में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मार्शल आर्ट्स की नेशनल चेंपियनशिप प्रतियोगिता में पानीपत की बेटी ने एक बार फिर से इतिहास बनाते हुए कांस्य पदक जीता है। जिसके बाद क्षेत्र वासियों ने डीजे के साथ उनके स्वागत का रोड शो निकाला। ये रोड शो अनाज मंडी गेट से लेकर उनके विकास नगर स्थित आवास तक करीब तीन किलोमीटर तक निकाला गया। इस लंबे रोड शो में डीजे की धुन पर खिलाड़ियों और देशभक्ति के गीतों ने विजेता समेत अन्य लोगों के दिलों में भी देशभक्ति और खेलों की भावना भर दी। रोड शो का काफिले में सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट और वार्ड पार्षद रविंंद्र भ‌टिया ने पहुंच बेटी को आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी। उनके अलावा मौके पर पूर्व पार्षद रामचंद्र कादियान भी बेटी की हौंसला अफजाई करने मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने भी शिवानी की जीत पर उन्हें फूल और नोटों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उनके घर बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड और हरियाणा कप विजेता भी रह चुकी है

बता दें कि विकास नगर वार्ड नंबर 16 की गली नंबर 26 में रहने वाली 19 वर्षीय शिवानी मलिक ने मार्शल आर्ट्स की पेनसिक सिलाट की सीनियर नेशनल चेंपियनशिप में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में कांस्य जीता। ये प्रतियोगिता श्रीनगर के शेरे हिंद स्टेडियम में 21 से 24 अक्तूबर तक आयोजित हुई। इसमें शिवानी मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल झटका। इससे पहले भी कई बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शिवानी गोल्ड मेडल जीत चुकी है। इसके अलावा हरियाणा कप विजेता भी रह चुकी है। नेशनल प्रतियोगिता में पहली बार ही हिस्सा लेकर एक बार फिर जीत दर्ज कर पानीपत समेत प्रदेश भर का नाम रोशन करने का काम किया है।

बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती

इस जीत का श्रेय शिवानी ने अपने पिता विनोद मलिक, माता सोनिया मलिक के साथ अपनी बहन अंजलि और कोच को दिया। खिलाड़ी शिवानी मलिक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती। उनका सपना विश्व चेंपियनिशप को जीतना है। वे इसके लिए दिन रात मेेहनत भी कर रही हैं और जल्द ही इस मुकाम पर पहुंचेंगी। शिवानी की जीत पर उनके पिता विनोद मलिक, माता सोनिया की खुशी से आंखें भर आई। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों में प्रमोद मलिक, बिल्लू मलिक, सतेंद्र मलिक, जितेंद्र मलिक, जसबीर नरवाल, रामचंद्र कादियान, मंजीत मलिक, मोंटी मलिक, नीलम आदि मौजूद रहे।