- विधायक विज के लिए राजनीति का मतलब सिर्फ समाज की सेवा करना : शशि कपूर
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मंगलवार को पानीपत युवा संगठन द्वारा शहरी विधायक प्रमोद विज का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस मौके पर पानीपत युवा संगठन ने विधायक प्रमोद विज से केक कटवाया और संगठन के सभी सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ, लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रुके हुए कार्यों को गति मिली और संभवत पूर्ण भी हुए
इस मौके पर संगठन के प्रधान युवा समाजसेवी सचिन शशि कपूर ने कहा कि ऐसे ईमानदार, कर्मठ और साफ छवि के विधायक पानीपत को बहुत कम ही मिले है। इन्होंने समाज की सेवा करने के लिए अपने व्यवसाय से सन्यास ले लिया। शशि कपूर ने कहा कि इनके लिए राजनीति का मतलब सिर्फ समाज की सेवा करना है। गरीब कन्याओं की शादी करवाना, बीमार जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां दिलवाना, गरीब विधवाओं के बच्चों की स्कूल की फीस जमा करवाना ऐसे अनेकों भलाई के काम वो अपने पैसों से कर रहे है। शशि कपूर ने कहा कि जो कार्य वर्षों से रुके हुए थे, प्रमोद विज के विधायक बने के बाद उन सब कार्यों को गति मिली और संभवत पूर्ण भी हुए।
ये रहे मौजूद
विधायक प्रमोद विज ने शहर में हर तरफ विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब कभी विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की सूचना मिलती है तो विधायक विज तुरंत मौके पर पहुंचते है। इस मौके पर सरदार साजन सिंह, चिंकी भराडा, राहुल सेठी, प्रवीण पाठलान, तरूण शर्मा, हरजीत सिंह, अनुज, हिमांशु भराडा, मोनू भाटिया, वंश कपूर, रमन ओबरॉय, साहिल खान आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।