- घर पर सम्मानित करने पहुंचे कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत की नंद विहार कॉलोनी में रहने वाले पहलवान कृष सेन नेशनल ग्रेपलिंग खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर अपने घर पहुंचे। इस दौरान पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल पहलवान कृष सेन को हरियाणा का नाम रोशन करने पर सम्मानित करने पहुंचे। वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से आज पहलवान कृष सेन ने केवल 13 साल की उम्र में भारत के अनेकों प्रांतों से आए पहलवानों को हराकर हरियाणा की झोली में सोने का मेडल डाला है। ऐसे में पानीपत के लिए बड़े ही खुशी की बात है।
गोल्ड मेडल जीतकर पानीपत का नाम रोशन किया
पहलवान कृष सैन को उनकी कामयाबी पर बधाई देता हूं, वहीं पहलवान के पिता सुखदेव सेन ने बताया कि पिछले 1 महीने के अंदर उनका बेटा दो दो गोल्ड मेडल जीतकर ला चुका है, जोकि नेशनल ग्रेपलिंग कि टूर्नामेंट सोनीपत के ऋषिकुल स्कूल में आयोजित की गई थी। उसमें भी गोल्ड मेडल जीतकर पानीपत का नाम रोशन किया। ऐसे में उनके कोच नरेंद्र चौहान व सोहन पहलवान अखाड़े का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं, जो दिन रात है इतनी अच्छी मेहनत करवाते हैं। जो आज उनके सिखाए पहलवान देशभर के हर कोने में जाकर उनका नाम रोशन कर रहे हैं।
भारत का नाम रोशन करेगा कृष
वहीं पहलवान कृष के पिता सुखदेव ने कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल का उनके घर पहुंचने पर बेटे का हौसला बढ़ाने पर धन्यवाद किया। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से आज पहलवान कृष सेन ने हरियाणा की झोली में सोने का मेडल डाला है, ऐसे में एक दिन भारत माता की झोली में भी मेडल डालकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगा। इस दौरान अशोक खटकड़, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, कोच नरेंद्र चौहान आदि साथी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : नगराधीश ने दिए समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश
ये भी पढ़ें : शिअद (बादल) नेता बोले- मौकापरस्तों से पार्टी को नहीं पड़ता फर्क
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान