Panipat Urban MLA Pramod Vij : शहरी विधायक प्रमोद विज ने गोवंश के लिए गोशालाओं को भेजा चारा

0
379
Panipat News/Panipat Urban MLA Pramod Vij
Panipat News/Panipat Urban MLA Pramod Vij
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban MLA Pramod Vij, पानीपत : पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने कल सुबह अपने कार्यालय में बड़े भाई स्वर्गीय देवेन्द्र नाथ विज की पुण्यतिथि के अवसर पर पुत्र राहुल विज एवं  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गो सेवा की एवं लगभग 200 क्विंटल चारे से भरी 11 ट्राली पानीपत के विभिन्न क्षेत्रों से स्थित गोशालाओं के लिए अपने कार्यालय से रवाना की।
  • बोले : गो माता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा

गोमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास

इस अवसर पर विधायक विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोमाता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। सनातन धर्म में गोमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। वहीं ब्रह्मर्षि महाराज ने कहा कि गो माता की सेवा से हमें सभी तरह के पुण्यों का लाभ होता है एवं गोमाता की सेवा करने से चारों धाम की यात्रा जितना पुण्य मिलता है।

इन गोशालाओं को भेजा गया चारा 

श्री गोशाला सोसाइटी पानीपत, गौअभ्यारण्य नैन, बलराम गोशाला, कर्मयोगी श्री कृष्ण गोशाला सिवाह, गो अभ्यारण्य नैन, श्री गोबिंद गोशाला संजोली, श्री राधा कृष्ण गोशाला एवंचिकित्सालय बरसत रोड, सब्जी मंडी गोशाला पानीपत, चतुर्भुज गौशाला, मक्कड़ गौशाला, महावीर स्वामी गौशाला में चारे की 11 ट्रॉली भेजी।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम के अवसर पर, मंडल अध्यक्ष प्रीतम गुर्जर, दिवाकर मेहता सुनील कंसल पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तनेजा, मंडल अध्यक्ष हरीश कटारिया, सतीश, बलवान सरोहा, मुकेश राजपूत, प्राण रत्नाकर, सुनील सोनी एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Bharatiya Prajapati Heroes Organization : 28 मई को गन्नौर में मनाया जाएगा बीपीएचओ का 10वां स्थापना दिवस

यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook