Panipat Thermal Power Station : कार्यकारी अभियंता के निलंबन के विरोध में हरियाणा पावर जेनरेशन इंजीनियर एसोसिएशन का प्रदर्शन

0
459
Panipat News-Panipat Thermal Power Station
Panipat News-Panipat Thermal Power Station

Aaj Samaj (आज समाज), Panipat Thermal Power Station, पानीपत : पानीपत थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य द्वार पर हरियाणा पावर जेनरेशन इंजीनियर एसोसिएशन ने कार्यकारी अभियंता के निलंबन के विरोध में गेट मीटिंग का आयोजन किया। इंजीनियर सुदीप नंदी राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ में बॉयलर मेंटेनेंस डिवीजन-1 में कार्यकारी अभियंता के पद पर कार्यरत थे। पिछले 49 दिनों से राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट में कांट्रेक्टर के कर्मचारी अपनी नियुक्ति कौशल रोजगार निगम के माध्यम से करवाने के लिए प्लांट गेट पर हड़ताल पर बैठे हुए थे। जिसकी वजह से प्लांट में बहुत दिक्कतें आई, लेकिन इंजीनियर ने इस दौरान पूरी मेहनत और लगन से पूरे कार्य को बखूबी संभाला।

 

मुख्य अभियंता से भी इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा

अब प्रबंधन ने कांट्रेक्टर के कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर ले लिया है। उनकी हड़ताल की वजह से प्रिवेंटिव काम नहीं होने के कारण, यूनिट-1 को मजबूरन बंद करना पड़ा। वहां पर कार्यरत कार्यकारी अभियंता सुदीप नंदी को प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा मुख्य अभियंता से भी इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। आज हरियाणा पावर जेनरेशन इंजीनियर एसोसिएशन ने मैनेजमेंट के इस फैसले पर हरियाणा विद्युत उत्पादन कॉरपोरेशन के सभी पावर प्रोजेक्ट पर गेट मीटिंग का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया और प्रबंधन से इस निलंबन को तुरंत रद्द करने की मांग की है। इस मौके पर सूरजभान, सुनील दुरेजा, अशोक कुमार चोपड़ा, विकास वाधवा, रविंद्र यादव, संजय अहलावत, रुचि वर्मा, दिनेश, अमित, नीरज, दीप्ति शर्मा आदि मौजूद रहे।