- राजनीतिक दलों से सैनी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की जाएगी
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
पानीपत। पानीपत का समस्त सैनी समाज पिछले दिनों स्थानीय निकाय चुनाव मे प्रदेश में नव निर्वाचित चेयरमैन का 2 अक्टूवर को अभिनंदन करेगा। महात्मा ज्योतिबा फूले जन कल्याण समिति के प्रधान सतबीर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्यातिथि कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी होंगे। विशिष्ठ अतिथि रादौर से विधायक बिशन लाल सैनी होंगे तथा अध्यक्षता पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति विजय सैनी करेंगें।
राजनीतिक दलों ने टिकट देने में इस समाज की अनदेखी की
समिति के सचिव दलबीर आर्य ने बताया कि विगत स्थानीय निकाय चुनाव में प्रदेश में जींद से डा. अनुराधा सैनी, झज्जर से जिले सिंह सैनी, नारनौल से कमलेश सैनी, महेंद्रगढ़ से रमेश सैनी, नांगल चौधरी से प्रिया सैनी, चरखी दादरी से बख्शी सैनी, पुंडरी से सुनीता सैनी प्रधान व टोहाना से नीरू सैनी उपप्रधान चुने गए थे। इन सबके अभिनंदन का कार्यक्रम कम्यूनिटी सेंटर, जाटल रोड़, सौंधापुर में रखा गया है। इस कार्यक्रम का वीरेंद्र सैनी, गोविंद सैनी, सतीश सैनी को संयोजक बनाया गया है। दलबीर आर्य ने बताया कि वर्तमान में पूरे प्रांत में केवल एक सांसद व एक विधायक ही सैनी समाज से चुने गए हैं, क्योंकि राजनीतिक दलों ने टिकट देने में इस समाज की अनदेखी की। जबकि प्रदेश की लगभग 20 सीटों पर सैनी समाज हार जीत तय करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में यह प्रस्ताव पास किया जाएगा कि जो दल हमारे समाज को ज्यादा टिकट देगा, सैनी समाज उसको ही वोट देगा।