Surprise Raid on a Bus : पानीपत रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा ने एक बस में की औचक छापेमारी

0
246
Panipat News/Panipat Roadways GM Kuldeep Jangra conducted a surprise raid on a bus
Panipat News/Panipat Roadways GM Kuldeep Jangra conducted a surprise raid on a bus
Aaj Samaj (आज समाज),Surprise Raid on a Bus, पानीपत : लगातार मिल रही गबन की शिकायतों के मद्देनजर जिले के रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा ने एक बस में औचक छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक  हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो की बस बरेली से लौट रही थी। रोडवेज बस के कंडक्टर ऋषि पाल ने 30 सवारियों से 10470 रुपए लेकर अपनी जेब में रख लिए। किसी भी सवारी को टिकट नहीं दी। सूचना पर पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा बुधवार रात 11 बजे चेकिंग टीम को लेकर बरेली के लिए रवाना हो गए। पीछा कर रामपुर के पास बस को पकड़ लिया। जीएम ने कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया। साथ ही वीडियो के साथ रिपोर्ट बनाकर परिवहन मुख्यालय भेज दी।

जीएम ने पानीपत सिटी थाना में आरोपी के खिलाफ गबन का केस दर्ज करवाया

जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि 2012 बैच का कंडक्टर ऋषि पाल 2 महीने से पानीपत-बरेली रूट पर चल रहा था। उन्हें पिछले कई दिनों से इस रूट पर गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। ऋषि पाल बुधवार शाम को सवारियों को लेकर बरेली के लिए रवाना हो गया था। उन्होंने उसे रंगेहाथ पकड़ने के लिए गुपचुप तरीके से तैयारी कर ली। इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं दी। रात 11 बजे उन्होंने चेकिंग टीम को अपने पास बुला लिया और रात को ही बरेली निकल गए। वह सुबह 4 बजे तक बरेली पहुंच गए। वहां बस मिल गई। सुबह करीब 5 बजे कंडक्टर करीब 40 सवारियों को लेकर पानीपत के लिए निकल गया। कंडक्टर से इस बारे में जवाब मांगा, लेकिन वह दे नहीं दे सका। उन्होंने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। जीएम ने पानीपत सिटी थाना में आरोपी के खिलाफ गबन का केस दर्ज करवाया है।