आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हमारा देश इस वर्ष स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। भारत की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर पर लहराएगा। आमजन को इसी राष्ट्र भावना से ओतप्रोत करने के लिए तथा राष्ट्रीय पर्व को उत्सव का स्वरूप देने के लिए “हर घर तिरंगा” लहराने का संदेश लेकर पानीपत पुलिस की और से सोमवार को जिला के मतलौडा खंड के विभिन्न गावों में तिरंगा बाइक रैली निकालकर अपने-अपने घरों पर राष्ट्र के गौरव तिरंगे को फहराकर अभियान में भागीदार बनने के लिए जागरूक किया गया।
रैली की अगुवाई कर रहे उप-पुलिस अधीक्षक प्रदीप ने की
तिरंगा बाईक रैली में हर बाईक पर तिरंगा लहरा रहा था, लहराते हुए तिरंगे के साथ रैली की अगुवाई कर रहे उप-पुलिस अधीक्षक प्रदीप ने थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील के साथ खंड के विभिन्न गावों से गुजरते हुए सभी को 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लहराने का संदेश दिया। तिरंगा बाइक रैली मतलोडा खंड के गांव आसन से शुरू होकर, गांव खंडरा, शेरा, कवि, अहमदपुर माजरा, जोशी नारा से होते हुए थाना मतलौडा परिसर में संपन्न हुई।
तिरंगा लहरा कर कृतज्ञ राष्ट्र को अपनी समर्पणता प्रदर्शित करें
तिरंगा बाईक रैली के समापन पर उप-पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने रैली में शामिल सभी आमजन एवं पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा “हर घर तिरंगा” अभियान को प्रत्येक जिले वासी तक पहुंचाना हर एक नागरिक का कर्तव्य है, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले का प्रत्येक नागरिक इसे हर्षोंल्लास एवं उत्साह के साथ मनाएं और अपने घर पर तिरंगा लहरा कर कृतज्ञ राष्ट्र को अपनी समर्पणता प्रदर्शित करें। इस दौरान थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील व विभिन्न थाना/चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही मतलौडा खंड के विभिन्न गांवो के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना