• एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने भारी मात्रा में नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सहित दो आरोपियों को काबू किया
  • 1240 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने भारी मात्रा में नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सहित दो आरोपियों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपियों के कब्जे से 1040 बुप्रेनॉफिन व 200 फेनीरामिने मेलटी नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपियों की पहचान नितिन गुप्ता पुत्र राजेश निवासी न्यू गुरु नानक पुरा कच्चा कैंप व शुभम जोशी पुत्र मदनलाल निवासी भाटिया कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई।

पेंट की जेब से 40 नशीले प्रतिबंधित बुप्रेनॉफिन इंजेक्शन बरामद हुए

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को गश्त के दौरान थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक पीपल वाली मंडी में शराब ठेके के पास नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना को पुख्ता मान कर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो आरोपी युवक पुलिस की गाड़ी को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नितिन गुप्ता पुत्र राजेश निवासी न्यू गुरु नानक पुरा कच्चा कैंप पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नवीन कुमार एटीपी की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली तो पहनी हुई पेंट की जेब से 40 नशीले प्रतिबंधित बुप्रेनॉफिन इंजेक्शन बरामद हुए।

आरोपी ने नितिन को नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने बारे स्वीकारा

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि बरामद इंजेक्शन को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त इंजेक्शन शुभम जोशी निवासी भाटिया कॉलोनी पानीपत से खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। शुभम की पीपल वाली मंडी में जेके मेडिकल स्टोर नाम से दवाइयों की दुकान है। पुलिस टीम ने आरोपी नितिन की निशानदेही पर दबिश देते हुए आरोपी शुभम जोशी पुत्र मदनलाल निवासी भाटिया कॉलोनी को पीपल वाली मंडी से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने नितिन को नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने बारे स्वीकारा।

आरोपी शुभम जोशी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी नितिन गुप्ता को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी शुभम जोशी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। पूछताछ में आरोपी शुभम से खुलासा हुआ वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में कुछ दिन पहले काफी संख्या में नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन दिल्ली में शीलमपुर से खरीद कर लाया था। आरोपी ने बचे हुए इंजेक्शन असंध नाका के नजदीक दिल्ली पैरलल नहर पर झाड़ियों में छुपाकर रखे थे। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर 1000 बुप्रेनॉफिन व 200 फेनीरामिने मेलटी नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए। आरोपी से आगे की पूछताछ गहनता से जारी है।