Police Presence day : पानीपत पुलिस ने मनाया पुलिस प्रेजेंस डे

0
233
Panipat News/Panipat Police celebrated Police Presence Day
Panipat News/Panipat Police celebrated Police Presence Day
  • जनता के बीच सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से की गश्त
  • नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की विशेष रूप से जांच की
Aaj Samaj (आज समाज),Police Presence day, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा बुधवार को पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान के तहत सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व चौकी इंचार्जों को अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबंदी करने बारे विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

 

Panipat News/Panipat Police celebrated Police Presence Day
Panipat News/Panipat Police celebrated Police Presence Day

संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई

थाना/चौकी में मौजूद ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल को गश्त व नाकाबंदी पर तैनात किया गया। इस दौरान शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार, कस्बों सहित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क तथा सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई। सुबह 9 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक 6 घंटे चले अभियान के दौरान सभी राइडर/पीसीआर निरंतर गश्त में रही है। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों ने अपने-2 अधिकार क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस की उपस्थिति से आजमन अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिस की उपस्थिति से आजमन अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं। पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा चलाए गए “पुलिस उपस्थिति दिवस” के तहत पानीपत पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा गश्त, नाकाबंदी व चैकिंग में मौजूद रहकर आमजन के बीच उपस्थिति दर्ज कराई गई है। पानीपत पुलिस द्वारा सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। पीसीआर/राइडर निरंतर गश्त कर रही है। सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व चौकी इंचार्ज अपने-2 अधिकार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। आमजन से अनुरोध है कि सतर्क रहकर अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देकर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें।