Panipat Police Brought The Accused From Sunaria Jail on Production Warrant : हत्या के मामले में एक आरोपी को सुनारिया जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पानीपत पुलिस

0
572
Panipat News/Panipat Police Brought The Accused From Sunaria Jail on Production Warrant 
Panipat News/Panipat Police Brought The Accused From Sunaria Jail on Production Warrant 
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Police Brought The Accused From Sunaria Jail on Production Warrant,पानीपत:
उरलाना नहर पर मई 2021 में शराब पार्टी के दौरान कहासुनी होने पर मारपीट कर दोस्त दीपक निवासी मुरथल की नहर में फेंक कर हत्या के मामले में आरोपी रोहतक के गांव समचाना निवासी सुमित को सीआईए टू की टीम शनिवार को रोहतक की सुनारिया जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। वारदात में शामिल इसके तीन साथी आरोपी सुनील व विशाल उर्फ मानव निवासी कैथल व मोहित निवासी मुरथल सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उरलाना चौकी पुलिस ने वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर उक्त तीनों आरोपियों को उरलाना खेतों से गिरफ्तार करने सफलता हासिल की थी। आरोपी सुमित भागने में कामयाब हो गया था।

जान से मारने की नियत से उसको नहर में फेंक दिया

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि 7 मई 2021 को वह गाड़ी लेकर दोस्त दीपक के साथ हरिद्वार घूमने गए थे। वहां से गुरुग्राम चले गए। 10 मई की सुबह पांचों गुरुग्राम से गोहाना होते हुए कैथल जा रहे थे। कार में शराब पार्टी करते हुए उरलाना नहर पटड़ी पर पहुंचे तो चारों की दोस्त दीपक के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी के चलते आरोपियों ने मिलकर पहले दीपक के साथ मारपीट की बाद में जान से मारने की नियत से उसको नहर में फेंक दिया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत जेल भेज दिए थे।
  • उरलाना नहर पटड़ी पर शराब पार्टी के दौरान कहासुनी होने पर दोस्त दीपक निवासी मुरथल की नहर में फेंक कर हत्या कर दी थी

रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी सुमित को न्यायालय में पेश किया

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू की टीम वारदात में शामिल फरार आरोपी सुमित की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस टीम को गत दिनों आरोपी सुमित के सुनारिया जेल में बंद होने बारे जानकारी मिली। आरोपी चोरी के एक मामले में गत दिनों पकड़ा गया था। सीआईए टू पुलिस टीम शनिवार को आरोपी सुमित को सुनारिया जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर न्यायालय में पेश किया, जहां से पूछताछ के लिए आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। पूछताछ में आरोपी सुमित ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने उक्त तीनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर दोस्त दीपक की नहर में डुबोकर हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी सुमित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

यह है मामला

10 मई 2021 को उरलाना चौकी पुलिस की टीम गश्त के दौरान सफीदों गोहाना रोड पर गांव उरलाना कला के नजदीक कुरड़ चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान नवीन पुत्र लिछमन निवासी उरलाना कला व गुरमुख पुत्र ओमप्रकाश निवासी राम नगर पानीपत भगाते हुए उनके पास आए और बताया कि नहर की पटरी पर 4-5 लड़के आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत नहर पुल पर पहुंचकर देखा 4 लड़के एक लड़के को पीट रहे थे। आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस टीम उनकी तरफ भागी तो आरोपियों ने लड़के को जान से मारने की नियत से नहर मे फेक दिया और चारों आरोपी अपनी कार में बैठ कर मौके से भाग गये। पुलिस टीम ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया तो पुलिस टीम को देख कर आरोपियों ने अपनी कार को खेतों में उतार दिया। आरोपियों की कार पलट गई। पुलिस टीम ने कार सवार आरोपियों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सुनील पुत्र पप्पू निवासी चंदाना गेट कैथल, विशाल पुत्र राम निवासी नई अनाज मण्डी कैथल व मोहित उर्फ यश निवासी मुरथल सोनीपत के रूप में बताई। इनका एक साथी आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया। आरोपियों के खिलाफ थाना मतलौडा में आईपीसी की धारा 307,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई गई। पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से नहर में दीपक का शव मिलने के बाद दर्ज मुकदमे आईपीसी की धारा 302,201 इजाद की गई थी।