डिपाे हाेल्डराें का सरकार की तरफ से 5 माह का कमिशन ही जारी किया गया
Panipat News/Panipat News/Only 5 months commission was issued by the government to the depot holders.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत बीपीएल व एएवाई राशन कार्ड धारकाें काे बांटे जाने वाले राशन के बदले डिपाे हाेल्डराें काे मिलने वाला कमिशन केंद्र सरकार ने जारी किया है। इसमें केंद्र सरकार ने 2 कराेड़ 57 लाख रुपए का बजट जारी किया है। हालांकि डिपाे हाेल्डराें का कमिशन 8 माह का बकाया था, लेकिन सरकार की तरफ से 5 माह का कमिशन ही जारी किया गया है।
याेजना के तहत जिला में करीब 55 हजार परिवाराें काे मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है
पानीपत डिपाे हाेल्डर एसाेसिएशन प्रधान कन्हैया सिवाह ने बताया कि अभी भी उन्हाेंने कमिशन की मांग काे लेकर खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक विभाग मुख्यालय और दी हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ कंज्यूमर काे-ओप वाेलसेल स्टाेरेज लिमिटेड, कांफेड मुख्यालय काे मांगपत्र लिखे थे। तब जाकर यह राशि जारी हाे पाई है। उन्हाेंने बताया कि प्रदेशभर की बात की जाए ताे करीब 43.6 कराेड़ रुपए का बजट जारी हुआ है। केंद्र सरकार ने 28 दिसंबर काे घाेषणा करते हुए इस जरूरतमंदाें काे मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि तीन माह यानी दिसंबर 2022 तक बढ़ाई थी। याेजना के तहत पानीपत जिला में करीब 55 हजार परिवाराें काे मुफ्त में राशन वितरित किया जा रहा है।