आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से बढ़ेगा कारोबार और रोजगार

0
359
Panipat News/Panipat Institute of Technology and Engineering
Panipat News/Panipat Institute of Technology and Engineering
आज समाज डिजिटल, Panipat News: 
पानीपत। पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी एंड इंजीनियरिंग के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने आर्टिफिशियल टैक्नोलॉजी पर वर्चुअल कान्फ्रेंस कराई। दो सौ से ज्यादा रिसर्च पेपर पहुंचे, जिनमें से 120 का चयन किया गया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल और मेंबर बीओजी शुभम तायल सभी रिसर्चर का हौसला बढ़ाया। व्यापार प्रबंधन और अर्थव्यवस्था पर कनाडा के स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन मुथाना जोरी, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर की वाइस चांसलर प्रो.सुदेश छिक्कारा, गुरुग्राम से कंपलीनिटी टेक्नॉलोजी के सीईओ सुमित पाहवा और मेलबर्न से ग्लोबल एसोसिएशन डायरेक्टर प्राची मेहंदीरत्ता मुख्य वक्ता रहीं।

कोरोना के कारण पूरी दुनिया पर असर पड़ा

उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन और मरीजों की छोटी-छोटी असावधानी या कमी इंसान की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। अस्पतालों को चाहिए कि वे मरीजों का पूरा डाटा बनाकर रखें। उनका विश्लेषण करते रहें। एआइ के माध्यम से वे मरीजों की समय पर मदद कर सकते हैं। निदेशक  प्रो.(डॉ.) शक्ति कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से दुनियाभर में क्या बदलाव आ रहा है, इसका पता चलता है। समस्याओं का समाधान क्या निकल सकता है। राकेश तायल ने कहा कि कोरोना के कारण पूरी दुनिया पर असर पड़ा है।

 

Panipat News/Panipat Institute of Technology and Engineering
Panipat News/Panipat Institute of Technology and Engineering

लॉकडाउन लगा तो काम करने के तरीके बदलने लगे

लॉकडाउन लगने लगा तो एकाएक काम करने के तरीके बदलने लगे। डिजिटलकरण होने लगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानि एआइ तकनीक पर तेजी से काम करना होगा। सभी को उतनी ही तेजी से सक्षम भी बनाना होगा। कारोबार और रोजगार ही नहीं, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषय के लिए भी एआइ आवश्यक है। इंसान की उम्र बढ़ सकती है। अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में यह विश्लेषण निकलकर सामने आया है। इस अवसर पर डॉ.अखिलेश कुमार मिश्रा, शेषाद्री मोहन, नाजरीन इब्राहिम, डा.सुप्रिया शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook