(Panipat News) पानीपत। पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा नई लोडिंग ट्रैक्टर ट्राली स्वच्छता अभियान के तहत दी पानीपत डायर्स एसोसिएशन को दी गई, जो कि सेक्टर 29 पार्ट 2 में सड़कों के किनारे जो मिट्टी पड़ी होगी और उसको उठाकर प्रॉपर स्थान पर गिरवाया जाएगा। सभी एक्सपोर्टर भी इसी सैक्टर में है , बायर्स भी सैक्टर में आते रहते है ,धूल मिट्टी उड़ने से बचाव होगा और पर्यावरण के लिए यह बहुत कारगर साबित होगी। इसमें पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल महासचिव विभु पालीवाल सरपरस्त सुरेंद्र मित्तल, सुरेश टायल, नितिन अरोरा, भारत बांगा, विकास चेचरा, मुकेश रेवाड़ी, संजीव अरोड़ा, दीपक बजाज राम प्रताप उपस्थित रहे। निगम द्वारा दिए गए मजदूरों से जो सेक्टर की मिट्टी उठाने का काम ट्राली द्वारा किया जाएगा।