Panipat News/Panipat district police's campaign against liquor smugglers continues
अलग-अलग स्थान से दो आरोपी गिरफ्तार
30 बोतल अवैध शराब बरामद
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करी की वारदातों पर अकुंश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा शुक्रवार सायं अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 2 युवकों को 30 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
थैले में छुपाकर शराब को अवैध रूप से बेच रहा था आरोपी
थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम ने शुक्रवार सायं गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गंगापुरी रोड पर गौरव पुत्र बली राम निवासी सेठी चौक पानीपत को अवैध 12 बोतल देसी शराब व 2 बोतल अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी गंगापुरी रोड पर थैले में छुपाकर शराब को अवैध रूप से बेच रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
आरोपी शराब को बेचने की फिराक में घूम रहा था
इसी प्रकार थाना पुराना औधोगिक पुलिस की टीम ने मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए कच्ची काबड़ी फाटक के नजदीक नाकाबंदी कर सोमनाथ पुत्र दर्शन सिंह निवासी गुरू नानकपुरा कच्चा कैंप पानीपत को अवैध 18 अध्धे, 28 पव्वे देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपी शराब को बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना पुराना औधोगिक में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।