राज्य स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं में पानीपत जिले को डिबेट में मिला द्वितीय स्थान  

0
305
Panipat News/Panipat district got second position in debate in state level legal literacy competitions
Panipat News/Panipat district got second position in debate in state level legal literacy competitions

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। दो दिवसीय जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जीटी रोड पानीपत की टीम ने डिबेट प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह कार्यक्रम डीएसई प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रामकुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमे पानीपत जिले से जिला समन्वयक कानूनी साक्षरता डा हितेश चंद शर्मा के नेतृत्व में संभाग स्तरीय विजताओं के दल ने भाग लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया ने विजेता टीम को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की तथा बच्चो एवं उनके मेंटर स्कूल प्रधानाचार्या प्रतिमा शर्मा को जिले का नाम राज्य में रोशन करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने जिला नोडल ऑफिसर कानूनी साक्षरता के रूप में सराहनीय कार्य हेतु डॉ. हितेश शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।