आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

 

पानीपत। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पानीपत के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त खण्ड का उदघाटन किया। यह विश्राम गृह 7 करोड़ 38 लाख की लागत से तैयार किया गया है, जो कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस विश्राम गृह में भूतल पर मुख्यमंत्री अतिथि कक्ष के साथ-साथ बैठक कक्ष, भोजन कक्ष व रसोई कक्ष बनाया गया है। इसी कड़ी में पहली मंजिल पर अति विशिष्ठ अतिथि कक्ष के साथ-साथ चार अधिकारी कमरों का निर्माण किया गया है। इसके साथ-साथ कांफ्रैंस रूम भी इस तल पर बनाया गया है।

 

द्वितीय व तृतीय तल पर 8-8 कमरों का निर्माण किया

इस विश्राम गृह के द्वितीय व तृतीय तल पर 8-8 कमरों का निर्माण किया गया है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह विश्राम गृह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों के नजदीक होने के कारण बहुत ही अच्छे स्थान पर बना हुआ है। इसलिए इसके मुख्य द्वार पर हॉल इत्यादि बनाकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी किराए पर दिया जा सकता है। जिससे उस किराये से विभाग के राजस्व में भी लाभ पहुंचेगा, जो कि विश्राम गृह के देखरेख के कार्यों में भी प्रयोग किया जा सकता है।