पानीपत। आगामी 28 जुलाई को आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ के लिए शहर वासियों ने इसे कामयाब करने के लिए कमर कस ली है। सोमवार को डीसी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में हुई बैठक में विभिन्न औद्योगिक और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर उपायुक्त को आश्वस्त किया कि मैराथन दौड़ में शहर के प्रत्येक नागरिक की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज शाम से
डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि इस मैराथन दौड़ में 5, 10, 21 व 42 किलोमीटर की प्रतिस्पर्धा होगी। 42 किलोमीटर के लिए यदि 500 से ऊपर प्रतिभागी भाग लेते हैं तो ही यह कैटेगरी रखी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार सायं शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मैराथन दौड़ में दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और ट्रांसजेंडरों को भी प्रोत्साहित करने के लिए कैटेगरी बनाने का विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 किलोमीटर में ओपन कैटेगरी बनाई जाएगी, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं होगी। इसके साथ-साथ 10, 21 और 42 किलोमीटर मैराथन की दौड़ में बड़े इनाम रखे गए हैं जिनमें प्रोफेशनल के लिए 100 रुपए एन्ट्री फीस रखी गयी है।
ये रहे मौजूद
बैठक में एडीसी पंकज यादव, पानीपत एसडीएम मनदीप कुमार, हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन विनोद धमीजा, राजीव अग्रवाल, संदीप जिंदल, दीपक सलुजा, इरफान अली, धनंजय सिंगला, राजीव अग्रवाल, राजेश गोयल, श्री भगवान अग्रवाल शम्भू लखिना, शक्ति भारद्वाज, प्रदीप प्रेय और भिन्न भिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।