आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे एवं आखिरी दिन पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकंडरी संस्कृति स्कूल पानीपत के कक्षा 12वीं के बच्चों को हरियाणा का विधानसभा सत्र दिखाया हरियाणा विधानसभा की कार्रवाई देखने आए बच्चों का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी बच्चों का स्वागत किया एवं सदन के समक्ष परिचय देकर बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं बच्चों को भी हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच शायराना अंदाज में हुई बहस खूब पसंद आई और बच्चों ने विधायक प्रमोद विज का विधानसभा सत्र दिखाने के लिए उनका धन्यवाद किया है।

बच्चे देश का भविष्य है और आने वाले समय में वहीं प्रदेश के नेतृत्व करेंगे

वहीं विधायक विज ने बातचीत में बताया कि बच्चे देश का भविष्य है और आने वाले समय में वहीं प्रदेश के नेतृत्व करेंगे, ऐसे में वर्तमान के जनप्रतिनिधियों का फर्ज है कि वो बच्चों को उनके भविष्य से अवगत कराए एवं भविष्य हेतु उन्हें तैयार करें। विधायक ने बच्चों से मुलाकात के दौरान अपने स्कूल के दिन भी याद किए एवं उन्हें उत्साहित करते हुए कहा कि मैंने भी सरकारी स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त की है और आज मैं जो कुछ भी हूं अपने विद्यालय में शिक्षकों की वज़ह से हूं। आप सब भी अपने विद्यालय और शिक्षकों का सम्मान करें। आप भी जीवन मे जो चाहेंगे वो बन जाएंगे। चंडीगढ़ पहुंचे राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार से भी विधायक प्रमोद विज ने स्कूल के बच्चों की मुलाकात कराई।