पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज निशुल्क बनवा रहे आयुष्मान विस्तार योजना के कार्ड

0
258
Panipat News/Panipat city MLA Pramod Vij is getting the cards of Ayushman extension scheme made free of cost
Panipat News/Panipat city MLA Pramod Vij is getting the cards of Ayushman extension scheme made free of cost
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। विगत दिनों हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के 28 लाख परिवारों को सुरक्षा कवच के रूप में प्रदान की गई। आयुष्मान विस्तार योजना अर्थात चिरायु योजना को जन जन तक पहुँचाने के लिए पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने जीटी रोड पर बस स्टैंड के पास स्थित कार्यालय में लम्बे समय से मुफ्त में चल रहे अटल सेवा केंद्र में योजना के गोल्डन कार्ड मुफ्त में बनवाने का जिम्मा लिया है। विधायक विज का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल संत भावना से अन्त्योदय की विचारधारा को सार्थक करते हुए प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजना का लाभ देना चाहते हैं।

कोई भी इन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे

ऐसे में समाज के हर सक्षम व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रदेश सरकार की ऐसी लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाए जिससे कोई भी इन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। बता दें कि विधायक प्रमोद विज ने अपने कार्यालय आयुष्मान विस्तार योजना अर्थात चिरायु को विस्तार देने के लिए अपने कार्यालय में मुख्य रूप से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों तक इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए कार्य कर रहे हैं। विधायक विज ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से भी शहर के जन जन को योजना के लाभ से अवगत करवाने के लिए अपील की है।