पानीपत। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा शुक्रवार को शाखा के प्रधान सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता में और कार्यक्रम के संयोजक सीए रविंद्र सिंह की देखरेख में ग्रीन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत 500 वृक्षारोपण किए गए। शाखा के प्रधान सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि इंस्टीट्यूट की पब्लिक रिलेशन कमेटी और सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड बोर्ड के प्रयासों से पूरे भारतवर्ष में माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत एक लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग पानीपत की टीम की कमान मनोज और नीरज चौहान ने संभाली। इस मुहिम में हौसला बढ़ाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से महेश थरेजा ने शिरकत की। पानीपत ब्रांच के सदस्य सीए नीतिश जैन, सीए स्वाति गर्ग, सीए स्वाति मित्तल, सीए विपिन जैन, सीए राहुल गुप्ता, सीए अंकुर बंसल, सीए भूपेंद्र दीक्षित, सीए जीत रेवड़ी, सीए सुकेश गुप्ता, सीए गोविंद सैनी, सीए जसबीर डांग, सीए विमल गोयल, सीए रजनी गोयल, सीए मनप्रीत सिंह, सीए अनुराग मित्तल, सीए प्रभजोत कौर, खुशप्रीत, ममता प्रजापति, संगीता, अशोक, विक्की ने मौके पर पहुंच कर अपने हाथों से पेड़ लगाए।