आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि पंचायती राज चुनावों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जायेगा। बुधवार 2 नवंबर को जिले के 198 गांवों में 4 लाख 57 हजार 849 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। ये आम चुनाव 529 पोलिंग स्टेशनों पर होने है जिनमें 121 संवेदनशील व 187 अति संवेदनशील माने जाते हैं। मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सरपंच का ईवीएम व पंच का मतदान मत पत्र से होगा। मतदान के तुरंत बाद मौके पर ही मतगणना होगी।
आवश्यक दिशा निर्देश देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि मतदान सभी केंद्रों पर सवेरे 7 बजे विधिवत रूप से प्रारंभ हो जाएगा व शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा। सफलतापूर्वक मतदान कराने को लेकर सभी 6 खंडों के पीठासीन ने पोलिंग पार्टियों को मतदान संबंधित जरूरी सामग्री वितरित कर पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया है।
पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व मत पेटियों के उपयोग के बारे में बताया
खंड पानीपत की पोलिंग पार्टियों को सीटीएम राजेश सोनी ने आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में,उपमंडल अधिकारी (ना.) वीरेंद्र ढुल ने एस.डी.सीनियर सैकेंडरी स्कूल जीटीरोड़ में, अमित कुमार उपमंडल अधिकारी, समालखा (ना.) ने वैश्य कन्या महाविद्यालय, समालखा में,नवदीप सिंह एम.डी.शुगर मिल ने इसराना की पोलिंग पार्टियों को एस.डी. विद्या मंदिर (जूनियर वींग) में जी.एम. रोडवेज कुलदीप जांगड़ा ने बापोली की पोलिंग पार्टियों को आर्य कन्या सीनियर स्कूल,पानीपत में मतदान सामग्री वितरित की व सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व मत पेटियों के उपयोग के बारे में बताया।
41 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व 41 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए
जिला परिषद व पंचायत समिति के इन चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए 41 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व 41 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं जो चुनाव पर पैनी नजर रखेंगे व पोलिंग पार्टियों की जरूरी मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की ड्यूटी कानुन व्यवस्था को दूरस्त करने व सुपरवाईजर की ड्यूटी पोलिंग पार्टियों को सहयोग करने व ईवीएम में प्रोब्लम आने पर दूसरी तुरंत मुहैया कराने की रहेगी।
ये भी पढ़ें : नशे से होता है मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब :चंद्र शेखर