Panipat News : पांचाल समाज परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 

0
117
Panchal Samaj introduction and talent award ceremony organized
(Panipat News) पानीपत। श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा द्वारा बरसत रोड स्थित सचदेवा गार्डन में पांचाल समाज परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद गुलाब पांचाल निजी सहायक मंत्री महिपाल ढांडा ने शिरकत की। जबकि अध्यक्षता सभा के वाइस चेयरमैन सोमपाल फोरमैन ने की। स्वागत अध्यक्ष विपिन पांचाल एवं सभा के अध्यक्ष ईशम कुमार पांचाल रहे। समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। वहीं समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें राधे डांस एकेडमी के संचालक राधे पांचाल, टीवी कलाकार मनोज पांचाल, शिवम पांचाल, सुमित प्रणामी, उज्जवल पांचाल, हर्ष पांचाल, अनु पांचाल, एचसीएस की परीक्षा पास करने वाली शिवानी पांचाल को सम्मानित किया गया।
पांचाल समाज के समारोह के दूसरे सत्र में सनौली खुर्द निवासी विपिन पांचाल को सर्व सम्मति से पांचाल समाज का जिला प्रधान चुना गया। जिसका समालखा, इसराना, पानीपत, बापौली, सनौली, मडलौडा से आए प्रतिनिधियों ने समर्थन किया। विपिन पांचाल के जिला अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। वहीं प्रधान विपिन पांचाल ने समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी उन्होंने उनको सौंपी है उसे वह ईमानदारी से पूरा करेंगे। समाज को एक सूत्र में बांधकर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। टीवी कलाकार मनोज पांचाल एवं शिवम पांचाल ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। सम्मेलन में श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के अध्यक्ष विनोद पांचाल ने सभी आए हुए अतिथियों, सदस्यों का स्वागत व सहयोगियों का धन्यवाद किया।