Aaj Samaj (आज समाज),Painting of Yoga Message, पानीपत: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग पानीपत ने जमकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीईओ पानीपत कुलदीप दहिया ने बताया कि जिला कोऑर्डिनेटर पीजीटी फाइन आर्ट प्रदीप मलिक के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के आर्ट प्राध्यापकों ने शिवाजी स्टेडियम की दीवारों पर योग का महत्त्व बताती हुई वॉल पेंटिंग बनाने का कार्य शुरू किया गया है। दहिया ने बताया कि शिक्षा विभाग पानीपत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन पानीपत के निर्देश अनुसार मुख्यमंत्री जी के आगमन पर प्रभावी तरीक़े से प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

 

Panipat News-Painting of Yoga Message
  • शिक्षा विभाग पानीपत द्वारा किया जा रहा है अनूठा कार्य : कुलदीप दहिया

 

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने को नगर निगम के सौजन्य से वॉल पेंटिंग कार्य शुरू किया

इसके तहत योग दिवस पर जहां लगभग 7000 बच्चे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से योग अभ्यास में भाग ले रहें हैं, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने को नगर निगम के सौजन्य से वॉल पेंटिंग कार्य शुरू किया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की तैयारियों के लिए नगर निगम पानीपत के एक्सईन अजय छौकर की अध्यक्षता में शहर के कला शिक्षकों और पीजीटी फाइन आर्ट के साथ मिलकर विभिन्न योग मुद्राओं की मनमोहक वॉल पेंटिंग बनाई गई है जो योग दिवस पर विशेष आकर्षण का बिंदु होगी।

 

बच्चों ने अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में योग संदेश देती पेंटिंग बनाई

जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप मलिक ने बताया कि शिवाजी स्टेडियम की दीवारों पर राजकीय कन्या स्कूल मॉडल टाउन पानीपत, राजकीय कन्या स्कूल शिव नगर, राजकीय स्कूल कृष्ण पुरा, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत, राजकीय स्कूल बडौली, राजकीय स्कूल निजामपुर, राजकीय स्कूल तहसील कैंप, राजकीय स्कूल नांगल खेड़ी के बच्चों ने अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में योग संदेश देती पेंटिंग बनाई हैं। इस अवसर पर बीआरसी पानीपत विक्रम सहरावत, प्राचार्य सुमेर सिंह, पवन आर्य, सुभाष चंद्र, सुरेंद्र लोहचब, पीजीटी फाइन आर्ट प्रदीप मलिक, सरनजीत कौर, कमलेश देवी, मिताली, कला अध्यापक सुरेंद्र राठी, सुरेखा रानी, शमशेर सिंह, अंकित, हैप्पी, सावन, अनिकेत, दीपांशु, साहिल आदि मौजूद रहे।