आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि फसल उत्पादन और बागवानी के क्षेत्र में पानीपत के किसान अच्छी स्थिति में है। यहां के किसान आलू , टमाटर, घीया, खीरा व फल, फूल का उत्पादन करके अपनी जीविका चलाते हैं। यही नहीं यहां के किसान नई-नई फसल की खेती कर पैदावार में तकनीक का इस्तेमाल कर गुणवत्तापरक उत्पादन कर रहे हैं। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि गांव उग्राखेड़ी में 1 पैक हाउस एफपीओ के माध्यम से बनाया गया है। आने वाले समय में इसके बेहतरीन परिणम आयेंगे व यहां के किसानों की तस्वीर बदलेगी व इससे बागवानी के क्षेत्र में क्रांति आएगी। जिला बागवानी अधिकारी डॉ. सरदूल शंकर ने बताया कि पानीपत के बड़ी संख्या में किसान प्रति वर्ष 13 सौ हेक्टेयर में आलू की खेती करके प्रति एकड़ सौ क्विंटल आलू की पैदावार लेते हैं। यह पैक हाउस किसानों को बेहतरीन उत्पादन व आमदानी बढ़ाने में सहायक होगा।
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन