Overload Vehicles : ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के डीसी ने दिए निर्देश

0
250
Panipat News/Overload Vehicles 
ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया साथ में उपस्थित शहरी विधायक प्रमोद विज।
Aaj Samaj (आज समाज),Overload Vehicles,पानीपत: उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा है कि हाईवे के निर्माण के लिए थर्मल से राखी उठाने वाले वाहन किसी भी सूरत में ओवरलोड न चले। साथ ही उन्होंने कहा कि राखी लेकर जाने वाले ट्रक/डम्पर आदि वाहनों पर तिरपाल अवश्य ढकी हो। यह बात उन्होंने आज अपने कार्यालय में थर्मल, परिवहन विभाग एवं पुलिस अधिकारियों की इस संबंध में बुलाई गई बैठक के दौरान कही। इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि राखी लेकर जाने वाला कोई भी वाहन अगर ओवरलोड मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
  • राखी से भरे ट्रकों पर तिरपाल ढकी होना अनिवार्य: डीसी

बिना तिरपाल ढके कोई भी वाहन राखी लेकर न जाए

उन्होंने कहा कि बिना तिरपाल ढके कोई भी वाहन राखी लेकर न जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अगर राखी हवा में फैलती है तो इसके कारण कई बीमारियां उत्पन्न होने की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों को भी नुकसान पहुंचता है और सड़कें समय से पहले टुट जाती है जिससे राजस्व का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाए। नियमों की अनदेखी करने वाले ट्रक चालकों एवं ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करें। इस मौके पर  डीटीओ डॉ. नीरज जिंदल, डीएसपी सुरेश सैनी, थर्मल के चीफ इंजीनियर मनोज कुमार, एसई एस.के. दुरेजा, एक्सईएन जीत सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Advocate Vijender Passed Away : ह्रदय गति रूकने से पूर्व बार प्रधान विजेंद्र का निधन

यह भी पढ़ें : BJP District President Yogendra Rana : सरकार के 9 साल पूरे होने का जश्न जनता के बीच मे जाकर मनायेगी भाजपा-योगेंद्र राणा

Connect With Us: Twitter Facebook