- यात्रा का आगाज क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया व विधायक प्रमोद ने आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया
- नारियल फोड़कर ध्वज पूजन करके यात्रा को हरी झंडी दिखाई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मेरे श्याम की मुस्कान गुलाब है, प्यार उसका बेहिसाब है, दुनिया में हर सवाल का जवाब है पर मेरो श्याम लाजवाब है।। हाथों में ले श्याम ध्वजा मन में लेकर विश्वास लो चल चलें हम चुलकाना धाम अब पूरी होगी आस। उक्त शब्द वृंदावन ट्रस्ट रजिस्टर्ड पानीपत के महासचिव हरीश बंसल ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित यात्रा के दौरान कहे। वृंदावन ट्रस्ट पानीपत की यात्रा में 50,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यात्रा का आगाज क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया व विधायक प्रमोद ने आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया।
हिंदू धर्म की जनचेतना देखने का यह स्वर्णिम अवसर
संजय भाटिया ने कहा कि इतना बड़ा जन सैलाब कैमरे में कैद करना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की जनचेतना देखने का यह स्वर्णिम अवसर है, जब हजारों लाखों हिंदू पदयात्रा करके बाबा को झंडा समर्पित करते हैं। संजय भाटिया ने कहा कि पानीपत जिले का चुलकाना धाम अपनी धर्म श्रेष्ठता का व प्रभाव कारी मुरादें पूरी करने वाला धर्म धाम है। नगर के विधायक प्रमोद विज ने कहा कि मेरे नगर पानीपत का सौभाग्य है कि लाखों की तादाद में धर्म प्रेमी एकत्रित हुए। मुख्य अतिथि महावीर बंसल, विजय जैन, नवीन बंसल, नरेश जैन और नितिन जैन सब ने मिलकर नारियल फोड़कर ध्वज पूजन करके यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
फागुन में सांवरे की याद आना स्वाभाविक प्रक्रिया
ऑस्ट्रेलिया से परम पूजनीय गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि फागुन में सांवरे की याद आना स्वाभाविक प्रक्रिया है। श्याम बाबा फागुन के रंग में रंगे है। वृंदावन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश बंसल व कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग ने कहा कि इतनी बड़ी इतनी विशाल यात्रा का पूरा होना स्वयं में ही माधव का आशीर्वाद है। बड़े ध्वज के संयोजन की जिम्मेवारी मुकेश गोयल, आशीष गर्ग, यीशु गोयल, प्रिंस जैन, गौरव बंसल ने बखूबी संभाली। छप्पन भोग भंडारे की व्यवस्था संजय गोयल, दिनेश गर्ग, वरुण सिंगला ने संभाली। वाहन व्यवस्था राहुल गुप्ता, जोगिंदर कुंडू, पुनीत गर्ग, सुनील रावल, विशाल गुप्ता ने संभाली।
झलकियां
1. पानीपत के विशिष्ट 71 नागरिकों से छुआकर चुलकाना नरेश को पानीपत वासियों ने सतरंगी पगड़ी पहनाई।
2. यात्रा के 10 पड़ाव में भारत की लघु यात्रा के सांस्कृतिक धरोहर के दर्शन हुए।
3. पढ़ी लिखी उच्च घरानों की महिलाएं सड़कों पर श्याम भजन में जमकर होली खेलती हुई नजर आई।
4. अति विशिष्ट सुरेश मित्तल ,सुरेंद्र रेवड़ी ,विक्रम शाह, गोपाल तायल सभी ने बड़े ध्वज को यात्रा में 108 कदम चलकर बाबा के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई।
5. डा. अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर, कपिला कादियान धर्मपत्नी देवेंद्र कादियान ने भी पैदल यात्रा की।
6. वृंदावन ट्रस्ट के संरक्षक विकास गोयल ने कहा कि लाखों लोगों को एकत्रित करना वृंदावन ट्रस्ट की टीम की माध्यम से ही संभव हो पाया। आज की यात्रा धर्म ध्वज की नई ऊंचाइयों को छू कर आई है। पानीपत की एनजीओ धार्मिक संस्थाएं आरडब्लूए कीर्तन मंडलिया इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर चिमन लाल सिंगला, धनराज बंसल, शिव कुमार बंसल, सुनीता भारद्वाज, ज्योति, ईश्वर गर्ग, राजकुमार सिंगला, कृष्ण रेवड़ी, सुरेंद्र रेवड़ी, एसपी बंसल, रामविलास गर्ग, रविंदर गर्ग, प्रवीण बंसल, अतुल गुप्ता, रितेश जैन, रजत गर्ग, राजीव जैन, विक्रम चौहान, संजय अग्रवाल, गोपाल, पायल, शकुंतला गर्ग, संजय गर्ग, प्रदीप बंसल इत्यादि मौजूद रहे।