हमारे सिद्धांत ही हमारे जीवन का असल मूल्य है : सुरेंद्र सांगवान

0
199
Panipat News/Our principles are the real value of our life: Surendra Sangwan
Panipat News/Our principles are the real value of our life: Surendra Sangwan
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जीवन में अगर हमें अच्छा मुकाम हासिल करना है तो हमें समय की कीमत को समझकर उसके साथ चलना चाहिए ये शब्द कहे वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सांगवान ने। बुधवार को आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सांगवान ने शिरकत की। सांगवान ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भावी पत्रकारों को समयनिष्ठ होना बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें हर समय कुछ नया करने का प्रयास करना चाहिए जिस के लिए हमें अपनी प्रवर्ति कुछ नया सीखने की बनानी होगी।

विस्तार व्याख्यान विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करते हैं

उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को समाचार लेखन की बारीकियों के बारे में गहनता से बताया। उन्होंने बताया कि समाचार लेखन के छ ककारों की क्या भूमिका है किस तरह से हम इन ककारों का अपने समाचार लेखन में प्रयोग करके उसको प्रभावी बना सकते हैं। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने बताया कि हमें अपने जीवन में सिद्धांतों को मूल्य बनाकर ही जीवन का मूल्यांकन करना चाहिए। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि इस प्रकार के विस्तार व्याख्यान विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करते हैं।

अच्छे साहित्य का अध्यन करना चाहिए जिससे की वे और ज्यादा सशक्त बन सकें

साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छा पत्रकार बनने के लिए विद्यार्थियों को हर रोज समाचार पत्रों के साथ-साथ अच्छे साहित्य का अध्यन करना चाहिए जिससे की वे और ज्यादा सशक्त बन सकें। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज के व्याख्यान का विषय समाचार लेखन रहा, जिसमें विभाग के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जनसंचार विभाग के प्राध्यापक संदीप जोशी, शिवांक रावल, विवेक शर्मा व प्राध्यापिका सलोनी सिंह ने मुख्य वक्ता सुरेंद्र सांगवान का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया व आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन