पानीपत। समालखा स्थित सेंट जेवियर हाई स्कूल समालखा में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र कुंडू का बैंड द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। आदीश सिन्हा, गनिका, लक्षिता और सिमन ने हमारे मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य डॉ. अनुज सिन्हा का स्वागत किया। सबसे पहले सम्मान में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय ध्वज फहराया गया।
विद्यार्थियों को विभिन्न पद देकर जिम्मेदारियां सौंपी गई
सेरेमनी ऑफ स्टूडेंट काउंसिल, जिसमें सत्र 2022-23 के लिए स्कूल की शैक्षणिक, सांस्कृतिक खेल आदि गतिविधियों के अनुशासित व सफलतापूर्वक संचालन के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न पद देकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मौके पर काउंसिल मेंबर्स को शपथ दिलाई गई। इस सत्र के निर्वाचित हेड बॉय आलोक एवं हेड गर्ल शगुन, डिप्टी हेड बॉय गौरव, डिप्टी हेड गर्ल श्रेया, एक्टिविटी कैप्टन बॉय जतिन, एक्टिविटी कैप्टन गर्ल्स मान्या, स्पोर्ट्स कैप्टन, बॉय उत्सव तथा स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल गरिमा, इन सभी विद्यार्थियों को जो उपर्युक्त पद के लिए चुने गए हैं, उन्हें सम्मानित करके हार्दिक बधाई दी गई।
स्व प्रेरणा और अनुशासन के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाना आना चाहिए
इस अवसर पर सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि चेयरमैन रविंद्र कुंडू और प्रधानाचार्य द्वारा बैज, पदक पहनाकर अलंकृत भी किया गया। सभी काउंसिल सदस्यों ने शपथ ग्रहण भी की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अनुज सिन्हा ने कहा कि अब आप सभी लीडर हैं। अब आपको स्व प्रेरणा और अनुशासन के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाना आना चाहिए। साथ ही अगर आप कुछ गलत देखें तो उसे ठीक करना भी आना चाहिए। सभी सदन के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। विद्यालय की आंतरिक व्यवस्था के लिए उसे चार सदनों माइकल, निकोलस, पैट्रिक तथा रफेल में बांटा गया। नृत्य व गायन कला द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी कला दिखाकर समारोह की सुंदरता बढ़ाई। राष्ट्रगान के साथ यह समारोह संपन्न हुआ।