Panipat News इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में ओरिएंटेशन सप्ताह का समापन 

0
92
Panipat News Orientation week concludes at Institute of Hotel Management
पानीपत। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबडी के 12वी कक्षा के विद्यार्थियों ने होटल प्रबंधन संस्थान, पानीपत का दौरा किया। संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य चन्दन वशिष्ठ ने विद्यार्थियो को संस्थान से संबन्धित सभी कौर्सों के बारे में अवगत कराया और उन्होने बताया की कोर्स पूरा करने के बाद वो पांच सितारा होटल जैसे होटल ओबेरॉय, हयात, मैरियेट, ताज, आई टी सी इत्यादि में नौकरी कर सकते है इसके अलावा विद्यार्थीयो के पास एयरलाइन्स, क्रूज और हॉस्पिटल में भी नौकरी के अवसर है। इसके बाद पूरे संस्थान का भ्रमण कराया गया जिसमें उनको अलग-अलग विभागो के बारे में जानकारी और उनकी कार्यशैली के बारे में अवगत कराया। उसके बाद विद्यार्थियो को अलग-अलग तरह के पौधे वितरित किए गए और पर्यावरण सरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने के अपील की और कहा की आस-पड़ोस में अधिक से अधिक पौधे लगाए और उनकी देखबाल करे। साथ ही उन्होंने बताया कि संस्थान में नव प्रवेशित छात्रों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन सप्ताह का समापन हुआ जो कि 5 अगस्त से 9 अगस्त तक चलाया गया। जिसमें नव प्रवेशित छात्रों के लिए संस्थान द्वारा बनाए गय स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये और छात्रों के मनोरंजन के लिए संस्थान द्वारा डीजे का प्रबंध किया गया, जिसमें छात्रों ने खूब डांस किया।