Panipat News इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

0
88
Orientation program held at Institute of Hotel Management
पानीपत। होटल प्रबंधन संस्थान, पानीपत ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष मंक नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी नव प्रवेशित छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रो को संबोधित करते हुए संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य श्री चन्दन वशिष्ठ ने कहा कि छात्रो को ओरिएंटेशन कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान के बारे में परिचित कराना, नए परिवेश से परिचित होना, समुदाय में छात्रो का स्वागत करना है और अपने क्षेत्र में सफल बनने के आहान करते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र बताए तथा उन्हे परिश्रम से आगे बढ़ने की सलाह दी साथ ही अपने सहपाठी व वरिष्ठ छात्रो से परस्पर सम्बन्धो के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने छात्रों को होस्पीटैलिटी एंड होटल एड्मिनिसट्रेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इस संस्थान में एंटि रैगिंग पूर्ण रूप से वर्जित है अगर कोई छात्र इसमे पाया गया तो उसके खिलाफ शक्त कार्यवाही की जाएगी।  छात्रों को संस्थान के सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की कार्यशैली से अवगत कराया। उसके बाद सभी छात्रो को पूरे संस्थान के परिसर का भ्रमण कराया। अंत में कार्यकारी प्राचार्य चन्दन वशिष्ठ ने छात्रों को अनुशासन पालन करने की सलाह दी और सभी छात्रो का हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन किया।