आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित स्थानीय आईबी पीजी महाविद्यालय में आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को एनएसएस यूनिट द्वारा ओरियंटेशन प्रोग्राम और मेरिट सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस के लगभग 150 स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 54 स्वयंसेवकों को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने भारत सरकार द्वारा जारी किए गए एनएसएस मेरिट प्रमाण पत्र प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग के कर कमलों द्वारा प्रदान किए। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। एनएसएस अधिकारी डॉ जोगेश और अन्य अध्यापक गण ने पौधा देखकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्य को उत्कृष्ट मानते हुए इन स्वयंसेवकों को यह प्रमाण पत्र जारी किए
प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय आज के कार्यक्रम में एनएसएस के 54 स्वयंसेवकों को युवा मंत्रालय कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जा रहे हैं। इन स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्य का मूल्यांकन कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। तत्पश्चात उस कार्य को उत्कृष्ट मानते हुए इन स्वयंसेवकों को यह प्रमाण पत्र जारी किए गए। एनएसएस अधिकारी डॉ जोगेश जी ने स्वयंसेवकों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इस कोरोना के मुश्किल दौर में हमारे इन स्वयंसेवकों ने समाज में जागरूकता से लेकर मास्क व सैनिटाइजर वितरित करना, घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने मैं प्रशासन का सहयोग करना, कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि कार्य किए।
पढ़ाई के साथ-साथ समाजसेवा भी एक महत्वपूर्ण कार्य
इसके अतिरिक्त समय-समय पर रक्तदान भी किया। इन स्वयंसेवकों के अन्य प्रमुख कार्यों में पौधारोपण, जल संरक्षण, पोषण अभियान, स्वच्छता अभियान, राष्ट्र दिवसों को मनाना भी शामिल है। डॉ जोगेश जी ने यह भी कहा कि एनएसएस में भाग लेकर पढ़ाई के साथ-साथ समाजसेवा भी एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. पूजा द्वारा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रो, नीतू, प्रो. रितु और अन्य स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में डॉ. मोहम्मद ईशाक, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. रितु मलिक आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़
ये भी पढ़ें : एसडीएम हर्षित कुमार ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा
ये भी पढ़ें : सरकार ने नहीं मानी मांग तो कल से OPD पूर्ण रूप से कर देगें बंद
ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण