डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में राखी निर्माण क्रियाकलाप का आयोजन

0
228
Panipat News/Organizing Rakhi Making Activity at Dr.MKK Arya Model School
Panipat News/Organizing Rakhi Making Activity at Dr.MKK Arya Model School
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में शनिवार को आयोजित ‘राखी निर्माण क्रियाकलाप’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा चौथी से दसवीं के विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जावान कल्पना शक्ति से अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया। रक्षा बंधन भाई और बहन के बीच स्नेह का पवित्र बंधन है। पौराणिक काल से ही बहनें अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई उनकी रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। इसी स्नेह की भावना को आत्मसात करने के लिए विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से राखी निर्माण क्रियाकलाप में भाग लिया।

क्रियाकलाप बहुत ही उत्साहवर्धक रहा

छात्रों ने शिल्प सामग्री और अपशिष्ट सामग्री जैसे- बिंदी, दर्पण, चमक, धागे, रिबन, स्टिकर, मोती आदि का उपयोग करके अपनी सुंदर और रचनात्मक राखियों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस क्रियाकलाप का उद्देश्य बच्चों में संज्ञानात्मक क्षमता, महत्वपूर्ण सोच और शारीरिक गतिज कौशल को बढ़ाना था। यह क्रियाकलाप  अध्यापकों द्वारा कक्षा-कक्ष में करवाया गया। यह क्रियाकलाप बहुत ही उत्साहवर्धक रहा। उत्साह और रोचकता से भरपूर इस क्रियाकलाप में सभी विद्यार्थियों की भागीदारी देखने योग्य थी।

बौद्धिक विकास के लिए इस प्रकार के क्रियाकलाप होने चाहिए

विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी, प्राचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया व मीरा मारवाह जी ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए इस प्रकार के क्रियाकलाप होने चाहिए। रक्षा बंधन एक दूसरे की मदद करने की प्रतिबद्धता का त्योहार है। इस त्योहार का आध्यात्मिक महत्व यह है कि हमें विचारों, शब्दों और कार्यों में पवित्रता का जीवन जीना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं।