आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में बीए ऑनर्स द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए वोकैबलरी क्विज का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन इंटरनेशनल डिक्शनरी डे पर किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन इंग्लिश ऑनर्स द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कक्षाओं में इस प्रकार की गतिविधियां शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रोचक एवं प्रभावी बनाती हैं। महाविद्यालय में समय-समय पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवसो को मनाया जाता है तथा विद्यार्थियों को उनकी महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में बताया जाता है।
गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया
विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने भी इस प्रकार की गतिविधियों के महत्व को अंग्रेजी भाषा के विकास हेतु उपयोगी बताया तथा बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में इंग्लिश ऑनर्स द्वितीय वर्ष के लगभग 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से तान्या, अक्षिता और भावना ने उच्च स्थान प्राप्त किया। प्रो. नीलम दहिया द्वारा इन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं उनकी इस उपलब्धि की सराहना की गई। इस गतिविधि का संचालन कक्षा इंचार्ज शीला मलिक द्वारा किया गया। अंग्रेज़ी विभाग के अन्य सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे।