आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार व श्री रामा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में डेरा बाबा जोध सचियार परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योग, ध्यान व साधना शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों बच्चों ने योग व ध्यान को अपने जीवन में प्रतिदिन करने का प्रण लिया। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के सह सचिव भाई राकेश भयाना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कमेटी द्वारा पहला योग शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में योग साधकों को योग के साथ जीवन जीने की कला के बारे में बताया गया।
योग करना बड़ा आवश्यक
कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार सह सचिव ने बताया कि आज के समय में जिस प्रकार से बच्चे फास्ट फूड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं तो उन्हें योग करना बड़ा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग से मनुष्य के मन में शांति व अध्यात्म का विकास होता है जो जीवन के उद्देश्य को सफल करने में सहायक सिद्ध होती है। योगा ट्रेनर राकेश ने सैकड़ों बच्चों को विलोम अलोम, कपाल भारती भ्रमि प्राणायाम अनेक ऐसे प्राणायाम सिखाएं जो उन्हें शिक्षा के साथ-साथ जीवन में बड़े लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं। इस अवसर पर भाई कमल भयाना, सेवादार जसवंत सिंह, मित्रसेन, आशु सेठी, अजय आहूजा, चंकी अरोड़ा, राहुल लखिना, आशु आहूजा, पिंकल, मंजू पूरी, सिकन्दर सिंह के साथ सैकड़ों बच्चों ने योगा का लाभ उठाया।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन