डेरा बाबा जोध सचियार परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर ध्यान व साधना शिविर का आयोजन 

0
285
Panipat News/Organizing Meditation and Sadhana Camp in Dera Baba Jodh Sachiar Complex
Panipat News/Organizing Meditation and Sadhana Camp in Dera Baba Jodh Sachiar Complex
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार व श्री रामा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में डेरा बाबा जोध सचियार परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योग, ध्यान व साधना शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों बच्चों ने योग व ध्यान को अपने जीवन में प्रतिदिन करने का प्रण लिया। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के सह सचिव भाई राकेश भयाना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कमेटी द्वारा पहला योग शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में योग साधकों को योग के साथ जीवन जीने की कला के बारे में  बताया गया।

 

 

Panipat News/Organizing Meditation and Sadhana Camp in Dera Baba Jodh Sachiar Complex
Panipat News/Organizing Meditation and Sadhana Camp in Dera Baba Jodh Sachiar Complex

योग करना बड़ा आवश्यक

कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार सह सचिव ने बताया कि आज के समय में जिस प्रकार से बच्चे फास्ट फूड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं तो उन्हें योग करना बड़ा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग से मनुष्य के मन में शांति व अध्यात्म का विकास होता है जो जीवन के उद्देश्य को सफल करने में सहायक सिद्ध होती है। योगा ट्रेनर राकेश ने सैकड़ों बच्चों को विलोम अलोम, कपाल भारती भ्रमि प्राणायाम अनेक ऐसे प्राणायाम सिखाएं जो उन्हें शिक्षा के साथ-साथ जीवन में बड़े लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं। इस अवसर पर  भाई कमल भयाना, सेवादार जसवंत सिंह, मित्रसेन, आशु सेठी, अजय आहूजा, चंकी अरोड़ा, राहुल लखिना, आशु आहूजा, पिंकल, मंजू पूरी, सिकन्दर सिंह के साथ सैकड़ों बच्चों ने योगा का लाभ उठाया।