डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में अंतरसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
407
Panipat News/Organizing Inter-House Quiz Competition in Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Organizing Inter-House Quiz Competition in Dr. MKK Arya Model School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में को विद्यालय में वाणिज्य संकाय द्वारा अंतरसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी का आयोजन मोनिका सिंगला और मीनाक्षी परिहार  के मार्गदर्शन में हुआ। मंच का संचालन मोनिका और मीनाक्षी ने संभाला। इस प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य  छात्रों को लेखा-जोखा, व्यापार, अर्थशास्त्र, बैंकिंग और कंपनियो के लोगो की पहचान, उपरोक्त विषयों से संबंधित ज्ञानार्जन एवं विश्लेषणात्मक सोच की भावना पैदा करना था। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है साथ हीउनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों आस्था, अहिंसा, निष्ठा और शक्ति के विद्यार्थियों ने एक समूह के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के नौ दौर थे, पहला दौर लेखा विवरण के आधार पर, दूसरा दौर व्यापारिक आधार पर, तीसरा दौर अर्थशास्त्र पर आधारित, चौथा दौर बैंकिंग के आधार पर, पाँचवाँ दौर कंपनियों के लोगों की पहचान, छठा दौर बहुराष्ट्रीय कंपनियो के गृह देश का नाम, सातवां दौर कंपनियों के संस्थापक का नाम, आठवां दौर महान व्यक्तित्व को पहचाने, नौवां दौर तीव्रगामी।

एक टीम को 30 सेकंड का समय दिया गया

प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए एक टीम को 30 सेकंड का समय दिया गया। कुल सौ अंकों की इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़ी तीव्रता और कुशलता से अपने बौद्धिक कौशल का परिचय दिया।पहले और दूसरे दौर में प्रत्येक प्रश्न के लिए पाँच अंक, दौर तीन, चार, पाँच और छह में प्रत्येक प्रश्न के लिए दस अंक निर्धारित किए गए। यह आयोजन छात्रों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम निष्ठा, द्वितीय अहिंसा, तृतीय आस्था सदन रहा।

टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन सब की प्रशंसा की

विद्यार्थियों के लिए भी यह एक अद्भुत अनुभव था। विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए विजेता टीम को बधाई दी तथा सभी टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन सब की प्रशंसा की एवं भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मधुप पराशर, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, मीरा मारवाह ने विद्यार्थियों की इस कार्यकुशलता, उत्साह व सृजनात्मकता की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें :पर्दा प्रथा की बेड़ियां तोड़ हरियाणा की पहली महिला सरपंच बनी थीं धनपति

Connect With Us: Twitter Facebook