जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

0
184
Panipat News/Organizing district level neighborhood youth parliament program
Panipat News/Organizing district level neighborhood youth parliament program
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नेहरू युवा केंद्र द्वारा भारत के जी-20 की अध्यक्षता के दृष्टिगत जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया जिला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा देश की रीढ होते हैं इसलिए युवाओं को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना होगा

उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है इसलिए युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना होगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद संजय भाटिया के सुपुत्र चांद भाटिया ने शिरकत की। कार्यक्रम में संवाद के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां जी- 20,  इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलटस एवं मिशन लाइफ में भारत की भूमिका पर युवाओं द्वारा प्रकाश भी डाला गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र की युवा कार्यक्रम अधिकारी स्नेह लता व कनिका भी उपस्थित रहे।