राजकीय महिला महाविद्यालय मतलोडा में मोमबती व दीया थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

0
421
Panipat News/Organizing candle and lamp thali decoration competition in Government Women's College Matloda
Panipat News/Organizing candle and lamp thali decoration competition in Government Women's College Matloda

आज समाज डिजिटल, पानीपत: 

 

पानीपत। राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौड़ा में वीरवार को महिला प्रकोष्ठ द्वारा रंगोली बनाना, मोमबत्ती व दिया की सजावट ,थाली की सजावट, पोस्टर प्रतियोगिता व तोरण सज्जा जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्राओं ने प्रदूषण मुक्त दिवाली पर अपने विचार पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किए एवं भगवान राम के जीवन के विभिन्न दृश्य रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किए गए। रंगोली के शानदार डिजाइन दर्शकों को खूब लुभा रहे थे। छात्राओं द्वारा कैंडल और दिया मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं छात्राओं द्वारा तैयार की गई रंग बिरंगी तोरण भी प्रतियोगिता के शानदार आकर्षको में से एक थी।

 

छात्राओं को हरित दीपावली मनाने की सलाह दी

पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी, दिया व कैंडल सजा में खुशी, थाली सजा में शिवानी, तोरण सजावट में रितु व रंगोली प्रतियोगिता में रजनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल ने पर्यावरण के प्रति अपनी गहरी चिंता व्यक्त की एवं छात्राओं को हरित दीपावली मनाने की सलाह दी। महिला प्रकोष्ठ अधिकारी मैडम प्रिया अग्रवाल ने मानव स्वास्थ्य पर  पटाखों के हानिकारक प्रभावों के बारे में छात्राओं को जागरूक किया एवं छात्राओं को मोमबत्तियां, मिठाइयों और गैर प्रदूषण कारी हरे पटाखों के साथ त्यौहार मनाने का आग्रह किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय का सारा स्टाफ मौजूद रहा एवं महिला प्रकोष्ठ के अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : Global Hunger Index Report 2022 : भारत में भूखमरी श्रीलंका और पाकिस्तान से ज्यादा, चिंता बढ़ा रही ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh Assembly Election : भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 5 महिलाएं शामिल

ये भी पढ़ें : Diwali Muhurat Trading : दिवाली की शाम एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, जानिए क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय, क्यों है इसका महत्व

Connect With Us: Twitter Facebook