डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में वार्षिक एथलेटिक्स समारोह का आयोजन

0
512
Panipat News/Organizing Annual Athletics Function at Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Organizing Annual Athletics Function at Dr. MKK Arya Model School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के प्रांगण में सोमवार को दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगेश्वर दत्त के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। पहलवान योगेश्वर दत्त ने 2012 ओलंपिक्स में कांस्य पदक प्राप्त किया। 2013 में उन्हें ” पद्मश्री” से भी सम्मानित किया गया तथा 2014 में राष्ट्रमंडल खेलों में वे “स्वर्ण पदक” विजेता रहे  एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी बहुत से पदक  अपने  नाम करते हुए हरियाणा राज्य का नाम पूरे विश्व में रोशन किया।

बैंड की ध्वनि पर कदमताल करते हुए मार्च पास्ट किया

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक आरएल सैनी, प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर एवं खेल विभागाध्यक्ष बनेश, खेल अध्यापक विशाल, प्रवीन एवं अन्य अध्यापकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे। सर्वप्रथम विद्यालय के चारो सदनों आस्था, अहिंसा, निष्ठा और शक्ति  के छात्र- छात्राओ द्वारा बैंड की ध्वनि पर कदमताल करते हुए मार्च पास्ट किया गया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर स्वागत गीत व नृत्य  प्रस्तुत किया। निदेशक और प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

खेल खिलाड़ी की आत्मा

निदेशक ने स्वागत संबोधन में, मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं द्वारा छात्रों में प्रतिभा प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करने का अवसर प्राप्त होता है। इसलिए खेलों का भी विद्यार्थियों के जीवन में मह्त्वपूर्ण स्थान हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास का साधन खेल है इसके द्वारा छात्रों में अनुशासन, संयम, सहनशीलता और सहयोग की भावना जागृत होती है। तदुपरांत मुख्य अतिथि योगेश्वर दत्त ने कहा कि खेल खिलाड़ी की आत्मा है। खेल में हार जीत का इतना महत्व नहीं है जितना इस बात का है कि खिलाड़ी किस भावना से खेलते हैं।

मंच का संचालन जसमीत और छात्रा जान्हवी व अलीना ने किया

इस कार्यक्रम में मंच का संचालन जसमीत और छात्रा जान्हवी व अलीना ने किया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को पूरी निष्ठा एवं खेल भावना से विभिन्न स्पर्धाओं में सम्मिलित होने की शपथ दिलाकर प्रतियोगिताओं को आरंभ करने की औपचारिक घोषणा की और इसके पश्चात मशाल प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिताएं आरंभ हुई। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाया। सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक ध्रुव दुहन और पारी कुंडू को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।