पशुपालकों को जागरूक किया, टीकाकरण के बारे में बताया

0
225
Panipat News/Organizing a two-day cattle rearing awareness camp under the National Farmer Development Scheme
Panipat News/Organizing a two-day cattle rearing awareness camp under the National Farmer Development Scheme
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बबैल के राजकीय पशु चिकित्‍सालय में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ.संजय अंतिल की दिशा निर्देश में राष्‍ट्रीय किसान विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय पशुपालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बबैल की राजकीय पशु चिकित्‍सालय की प्रभारी डॉ.योगिता रनौलिया ने संचालन किया।

विभाग की विभिन्‍न योजनाओं के बारे में बताया

शिविर में उपस्थित उपमंडल अधिकारी डॉ. अश्विनी मोर ने पशुपालकों को विभाग की विभिन्‍न योजनाओं के बारे में बताया, जिससे पशुपालक योजनाओं का लाभ उठा सकें एवं पशुधन को बढ़ा सकें। डॉ.योगिता ने पशुओं में मुंहखूर एवं गलघोंटू के टीकाकरण की उपयोगिता को बताते हुए पशुपालकों को पशुओं के स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित समस्‍याओं का निवारण किया। मौके पर राजकीय पशु चिकित्‍सालय के वीएलडीए सुरेंद्र चोपड़ा, अनिल कुमार, रामकरण, रवि, धन सिंह, नीरज मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : खालसा कॉलेज में 53वां कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook