आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। तिरंगा सबके दिलों की रोशनी बना। उक्त विचार सबको रोशनी फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हरीश बंसल ने कहे। उन्होंने कहा कि तिरंगा का प्रस्तुतीकरण सारा पानीपत दिल से कर रहा है। पानीपत असंध रोड नेताजी सुभाष मार्केट एसोसिएशन एवं अंध विद्यालय पानीपत ने संयुक्त रूप से 75 फुट तिरंगा के साथ 75वां आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नगर के मध्य केंद्र राम लाल चौक पर आयोजित किया गया।
ये रहे मौजूद
सबको रोशनी फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक विकास गोयल ने कहा कि विशाल काय तिरंगा कार्यक्रम से आम जन के मन में तिरंगे के प्रति श्रद्धा, समर्पण बैठने का विस्तार हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी, नेताजी सुभाष मार्केट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी सुनील वाधवा, दीपक कपूर, अशोक गर्ग, अक्षय जिंदल, हरीश बंसल, राहुल विरमानी, संदीप जांगड़ा इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ