आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सिक्योरिटी स्किल कांउसलिंग इंडिया लिमिटेड द्वारा बेरोजगार प्रार्थियों के लिए सुरक्षा कर्मी व सुरक्षा सुपरवाईजर पदों की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अक्तूबर को बीडीपीओ कार्यालय समालखा, 7 को बापौली, 10 को इसराना, 11 को मडलौडा, 12 को सनौली खुर्द व 14 अक्तूबर को पानीपत के बीडीपीओ कार्यालय में ये भर्तियां होंगी जिनके लिए प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक का समय रखा गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 37 साल, लम्बाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 से 90 किलोग्राम तक हो। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा सम्बंधित दस्तावेजों सहित चयन स्थल पर उक्त दिनांक व समय पर पंहुचे। चयनित युवा को 350 रुपए का आवेदन शुल्क भी जमा करवाना होगा।