आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन

0
510
Panipat News/Organized Prabhat Pheri program in Arya Senior Secondary School
Panipat News/Organized Prabhat Pheri program in Arya Senior Secondary School
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनघस ने की। प्राचार्य मनीष घनघस ने बताया कि इस प्रभात फेरी कार्यक्रम के संचालन करने के लिए विभाग की ओर से आदेश प्राप्त हुआ था। इस कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस स्काउट्स व छात्रों ने भी भाग लिया। यह प्रभात फेरी आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के प्रांगण से शुरू होकर लघु सचिवालय पहुंची। इस कार्यक्रम में 100 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर कुशाल सहगल, दिनेश शर्मा, रघुवीर दत्त, जितेंद्र सिंह, अनिल पीटीआई उपस्थित रहे।