सफलता का मूल मंत्र व असंभव कुछ भी नहीं विषय पर एक् दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
185
Panipat News/Organized one day lecture program on the basic mantra of success and nothing impossible
Panipat News/Organized one day lecture program on the basic mantra of success and nothing impossible
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मंगलवार को आर्य कॉलेज में आर्य समाज बड़ा बाज़ार पानीपत व आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सफलता का मूल मंत्र व असंभव कुछ भी नहीं विषय पर एक् दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वेदों के प्रखर विद्वान आगरा के आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री ने शिरकत की। आचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सफलता के मूल मंत्र के रूप अभ्यास के महत्व को विस्तार से बताया। विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए।

निरंतरता के लिए मन का एकाग्र होना अति आवश्यक

इस निरंतरता के लिए मन का एकाग्र होना अति आवश्यक है। लक्ष्य का चयन कर आगे बढना चाहिए। वर्तमान में अनेक सोशल साइटों के कारण वैचारिक प्रदूषण बढ़ रहा है जिसके कारण विषय का सैद्धांतिक ज्ञान धूमिल पड रहा है। इससे बचने के लिए फोन का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए। जीवन में सफलता एक दिन में प्राप्त नहीं होती बल्कि वर्षों का परिश्रम एवं मेहनत ही सफलता के रूप में अर्जित होती है। आचार्य ने यह भी कहा कि अभ्यास और मेहनत ही कमजोर को श्रेष्ठ बना सकती है। इसीलिए सच्चे मायने में मन के हारे हार होती है।

सफलता प्राप्ति के लिए लक्ष्य र्निधारण अति आवश्यक

आर्य समाज बडा बाजार के प्रधान अजय गर्ग ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत कर अभिनंदन किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। आर्य समाज बड़ा बाज़ार के पुरोहित आचार्य प्राज्ञदेव ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थी जीवन ही वह समय है जब हम अपने लक्ष्य को र्निधारित कर उसकी प्राप्ति के लिए अग्रसर होते हैं। बिना लक्ष्य के भटकाव की स्थिति बनती है। इसीलिए सफलता प्राप्ति के लिए लक्ष्य र्निधारण अति आवश्यक है।
इस अवसर आर्य समाज बड़ा बाज़ार के महामंत्री विनोद गुप्ता, प्रचारक ईश्वर दास  डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ. विजय सिंह, प्रा. विवेक गुप्ता, डॉ. मनीषा डूडेजा और आर्य समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे। साथ ही आर्य गर्ल्स स्कूल की छात्राओं और प्राध्यापिकाओं ने भी इस व्याख्यान कार्यक्रम को सुना।

ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन