आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन विभाग की केमिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए मॉक टीचिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 25 बच्चों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने दिए हुए विषय को अपनी कक्षा में बेहद बखूबी तरीके से पढ़ाया व समझाया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका विभागाध्यक्ष प्रो. रंजना शर्मा ने निभाई। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरीके के इस तरीके की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी का संपूर्ण विकास होता है व उसमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शक्ति ने प्राप्त किया
प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरीके की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के कौशल का विकास करती हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शक्ति बीएससी (तृतीय वर्ष नॉन मेडिकल) व तमन्ना (बीएससी तृतीय वर्ष नॉन मेडिकल) ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान डॉ. मोहम्मद ईशाक, डॉ. विक्रम कुमार, प्रो. ईरा गर्ग मौजूद रहे व गतिविधि का संचालन प्रो. सिमरन ने किया।
ये भी पढ़ें : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्याम शुक्ला ने संभाला कार्यभार
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर