खटीक समाज की बैठक का आयोजन

0
311
Panipat News/Organized meeting of Khatik society
Panipat News/Organized meeting of Khatik society
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शनिवार को श्री गौरी शंकर मंदिर ईदगाह रोड पर खटीक समाज की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा खटीक समाज बेरी के प्रदेश अध्यक्ष मक्खन सिंह बागड़ी ने की। जानकारी देते हुए खटीक समाज के मीडिया प्रभारी रोहित बड़गुर्जर ने बताया कि खटीक समाज की कुछ लंबित पड़ी मांगे जिसको लेकर समाज के लोगों से विचार-विमर्श किया गया। आने वाले समय में प्रदेश स्तरीय टीम जल्दी मुख्यमंत्री से मिलकर लंबित पड़ी मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करेगी। इस मौके पर प्रधान ओम प्रकाश बिल्लू, एडवोकेट सतीश कुमार, आत्माराम राणा, सतपाल बड़गुर्जर, विक्रम, उत्तर कुमार, घीसाराम, रोशन लाल, तिलक राजोरा, सतीश बडगुर्जर, हरिराम, आशु छलेरिया, रमेश जोहरी, अनिल बड़सीवाल, सतपाल मलकानिया, राजबीर मुंडे, आदि मौजूद रहे।